- Advertisement -
देहरादून : देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलती कार में आग लग गई। ये नजारा देख वहां अफरा तफरी मच गई। आईएसबीटी में हर दिन हजारों-लाखों लोगों का आना जाना रहता है। भीड़ भाड़ वाले इलाके में चलती कार में आग लगी देख हल्ला मच गया। बमुश्किल वाहन चालक ने अपनी जान बचाई और कार से कूद गया।
घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कोई जनहानि होने की खबर नहीं है। कार क्षतिग्रस्त हुई है।