Dehradun : देहरादून ब्रेकिंग : भाजपा पार्षद पति ताश खेलते हुए 8 जुआरियों के साथ गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून ब्रेकिंग : भाजपा पार्षद पति ताश खेलते हुए 8 जुआरियों के साथ गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

देहरादून : देहरादून की कोतवाली नगर पुलिस ने ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते और 4,10,150 रुपये भी बरामद किए हैं। आपको बता दें कि 8 आरोपियों में एक पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद का पति है।

आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने थाना क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सभी चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया है। इसी के मद्देनजर आज मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि अखाड़ा मोहल्ला स्थित एक घर के अंदर कुछ व्यक्तियों द्वारा ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। क्षेत्राधिकारी समेत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर और कोतवाली नगर के अन्य पुलिस कर्मियों मौके पर पहुंचे और राजकुमार पुत्र रमेश उर्फ हरद्वारी लाल निवासी अखाड़ा मोहल्ला के घर पर दबिश दी गई तो वहां पर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया जिसमे एक पूर्व पार्षद भी धरा गया। बता दें कि पूर्व पार्षद की पत्नी वर्तमान में आमवाला से पार्षद है।

आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में धारा 3/4 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार जुआरी

1- राकेश तिनका पुत्र बीरबल नालापानी चौक थाना रायपुर देहरादून(पूर्व पार्षद)
2-रविंदर पुत्र पूरन चंद निवासी मोहब्बेवाला थाना पटेल नगर
3-विनोद कुमार तालिबान पुत्र गुरचरण निवासी मकान नंबर 53 नालापानी चौक थाना रायपुर देहरादून

4-राकेश पुत्र स्वर्गीय नंदन सिंह अजबपुर कलां थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून

5-जितेंद्र गुलाटी पुत्र शिव कुमार निवासी बद्रीपुर जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी

6-रणवीर सिंह पुत्र त्रिलोचन सिंह निवासी धर्मपुर थाना डालनवाला देहरादून

7-अमित पुत्र बाबूराम निवासी रायवाला देहरादून हाल खुर्बुरा मोहल्ला देहरादून

8-राजकुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी 234/348 मोती बाजार थाना कोतवाली नगर देहरादून

पुलिस टीम

1-शेखर सुयाल क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून
2-रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर
3-एसआई लोकेंद्र कोतवाली नगर 4-एसआई शिशुपाल राणा
5-एसआई हर्ष अरोड़ा
6-एसआई पंकज तिवारी कोतवाली नगर
7-कांस्टेबल लोकेंद्र कोतवाली नगर
8-कांस्टेबल संतोष कोतवाली नगर
9-कांस्टेबल आशीष कोतवाली नगर
10कांस्टेबल दिनेश नेगी कोतवाली नगर

Share This Article