हरिद्वार: हरिद्वार जिले के लक्सर में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव किसका है, इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह को लोग अपने काम पर जा रहे थे।
लोगों की नजर उनकी नजर मोहल्ला सिमली लक्सर रेलवे स्टेशन के सामने पास पेड़ पर लटके शव पर पड़ी। शव की जानकारी मिलते ही वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर नेगी मौके पर पहुंचे और आसपास लोगों से शव की शिनाख्त कराई, लेकिन कोई भी शव की शिनाख्त नहीं कर पाया।
बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र 35 साल के आसपास है। व्यक्ति ने आत्महत्या की है या फिर इसकी हत्या की गई है, पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है। शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।