पहला ipl qualifier मंगलवार को हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस और एम एस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। जहा धोनी की टीम ने ये मुकाबला 15 रनों से अपने नाम कर दिया। मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 172 रन बनाए।
- Advertisement -
लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT केवल 157 रन ही बना पाई। मैच के बाद मैच प्रजेंटेशन में जब धोनी से रीतिरेमेंट को लेकर सवाल किया गया। तो इस पर कप्तान ने अपने रिटायरमेंट के बारे में ये कहा।
धोनी ने मैच के बाद कहा ये
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में धोनी ने कहा की आईपीएल काफी बड़ा प्लेटफार्म है। पहले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेती थी। अब इसकी संख्या 10 हो गई है। मई ये नहीं कहूंगा की ये एक और फाइनल है। ये दो महीने की मेहनत है। सब ने इसमें कंट्रीब्यूट किया है। टीम के मिडिल आर्डर को ज्यादा मौके नहीं मिले।
GT एक अच्छी टीम है। कई बार उन्होंने लक्ष्य का पीछा काफी अच्छे से किया है। टॉस में GT को पहले बल्लेबाजी करने का सोचा गया था। लेकिन टॉस हारना अच्छा रहा।
- Advertisement -
धोनी ने की जडेजा की तारीफ
आगे धोनी कहते है की अगर रविंद्र जडेजा को बोलिंग के लिए अच्छी कंडीशन मिलती है तो उन्हें खेलना बहुत मुश्किल हो जाता है। उनकी बोलिंग के कारण खेल बदल गया। इसके अलावा उन्होंने पारी के अंत में मोइन अली के साथ साझेदारी भी की थी। हम एक एनवायरनमेंट बनाने का प्रयास करते है।
जिसमें हम गेंदबाज की ताकत का पता लगाते है। हम गेंदबाजों को मोटीवेट करते है। उन्हें गेंदबाजी एक्सप्लोर करने की सलाह देते है। हम उन्हें आत्मविश्वास देते है। इसके साथ दोन्ही ने खा की उनके पास अच्छा सपोर्ट स्टाफ भी है। वक्त देखकर फील्ड को एडजस्ट किया जाता है।
रिटायरमेंट को लेकर csk captain dhoni का जवाब
Csk captain dhoni आगे कहते है मैं कभी कभी परेशान करने वाला कप्तान भी बन जाता हूं। मैं फील्डर्स को उनकी फील्ड पोजीशन से आगे पीछे करते रहता हूं। मैं बस फील्डर्स से कहता हूं की आप मेरी तरफ नज़र रखें। कैच छूटने पर मैं आपको किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दूंगा।
बस आप मुझे देखे। आगे धोनी से जब अगले साल खेलने के ऊपर पूछा गया तो धोनी ने कहा मुझे नहीं पता। मेरे पास ये सोचने के लिए 8-9 महीने है। अभी से ही ये सिरदर्द क्यों लेना। मैं आगे खेलूंगा या नहीं ये नहीं पता। लेकिन मैं हमेशा ही टीम के लिए रहूंगा। या तो खेलकर या फिर बाहर रहकर ।

मैच में हुआ ये
पहला ipl qualifier चेपक में खेला गया। जहा हार्दिक की टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 रन बनाए। तो वहीं डेवोन कॉनवे 40 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे और csk captain dhoni एक रन बनाकर आउट हो गए।
तो वहीं अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने 17 रन बनाए। आखिर में जडेजा और मोइन की बदौलत टीम ने 173 का टारगेट दिया। गेंदबाजी में गुजरात के मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।
157 रन पर सिमटी गुजरात की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 157 रन ही बना पाई। जहां कप्तान हार्दिक ने आठ रन बनाए। ऋद्धिमान साहा ने 12, डेविड मिलर ने चार और विजय शंकर 14 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल के अलावा कोई भी टिक के नहीं खेल पाया। शुभमन ने 42 रन बनाए। तो वहीं राशिद खान ने भी 30 रन की पारी खेली। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज टीम को मैच नहीं जितवा पाए।