हल्द्वानी: शहर में गौ तस्करों का बोलबाला बढ़ गया है। पुलिस ने बनभूलपुरा में दुकान से भारी मात्रा में गौ मांस बरामद किया है। गौ मांस के साथ एक आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गौ तस्करी में इस्तेमाल किये जाने वाले हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने बनभूलपुरा में छापा मारा। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में गौ मांग बरामद हुआ है। पुलिस ने प्रशासन की टीम बुलाकर सील दुकान को सील कर दिया है। पकड़ा गया आरोपी बनभूलपुरा के लाइन नम्बर 14 का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में लम्बे समय से गौ तस्करी का काम चल रहा था।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के आधार पर कई अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है। इस मामले के बाद लोगों में गुस्सा भी नजर आ रहा है। इसको देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है। जांच में पता चला है कि कई लोग भी इरत के कामों में लगे हुए हैं।