- Advertisement -
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कैबिनेेट मंत्री धन सिंह रावत के बीच विवाद में सहकारी बैंक का प्रबंधन भी कूद पड़ा है। सहकारी बैंक के निदेशक ने देहरादून में पुलिस को एक तहरीर दी है। इस तहरीर में धन सिंह रावत को लेकर गलत बयान देने का आरोप लगाया गया है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को गणेश गोदियाल ने अपने एक बयान में कहा था कि सहकारी बैंक ने मंत्री धन सिंह रावत के कहने पर एक खास कंपनी के 31 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इसके बाद अब शेयरों की कीमत शून्य पहुंच गई है।
- Advertisement -
गणेश गोदियाल का सनसनीखेज आरोप, मंत्री धन सिंह के इशारे पर खरीदे गए 31 करोड़ के शेयर?
गणेश गोदियाल के इस बयान के बाद हंगामा मच गया। सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी। इस बीच अब जानकारी आई है कि सहकारी बैंक के निदेशक ने पुलिस को मंत्री धन सिंह रावत का नाम लेकर गलत बयान देने के मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
वहीं खुद गणेश गोदियाल के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बद्री केदार समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी ने गणेश गोदियाल पर समिति का अध्यक्ष रहते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आशुतोष डिमरी ने इस संबंध में जांच की मांग की है।