–देहरादून : कोरोना को मात देकर काम पर लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक्शन में हैं। सीएम ने एक के बाद एक कर कई बड़े फैसले लिए। नर्सिंग भर्ती से लेकर मनरेगा योजना तक को लेकर कई बड़े फैसले लिए। वहीं सोमवार को सीएम एक्शन में दिखे। एक और सीएम ने बैठक कर राज्य में मनरेगा के कार्यदिवस 100 से बढ़ाकर 150 दिन किये तो वहीं भ्रष्टाचार पर कई प्रहार किए। जी हां सीएम ने एक ओर पुराने दवा घोटाले और गुुल निर्माण के जांच के आदेश दिए तो वहीं सोमवार शाम होने तक देहरादून एडीएम अरविंद पांडे खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए जिससे शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। बता दें कि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी करते हुए एडीएम देहरादून अरविंद कुमार पांडे को हटाकर बाध्य प्रतीक्षा में डाल दिया है। सूत्रों के मुताबिक यह चर्चा जोरों शोरों से उठ रही है कि उक्त अधिकारी के खिलाफ कई गड़बड़ियां सामने आई है।
CM का भ्रष्टाचार पर प्रहरा, देहरादून एडीएम के खिलाफ दिए विजिलेंस जांच के आदेश
