देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साधू सिंह बिष्ट को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 103 वर्ष के बारूवाला (भानियावाला) देहरादून निवासी साधू सिंह बिष्ट ने द्वितीय विश्व युद्ध का हिस्सा रहे हैं।
वहीं बता दें कि आज मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंग अग्रवाल ने सीएम आवास में जाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में भेंट कर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा वार्ता की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से प्रभावित परिवहन व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों को 200 करोड़ रुपए एवं महामारी से निपटने के लिए उत्तराखंड में स्वास्थ्य क्षेत्र और इसमें कार्यरत कर्मियों के लिए 205 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा किए जाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
भेंट वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर 21 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंप कर चर्चा की। जिसमें विशेषतौर पर पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण संजय झील के सौंदर्यकरण के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत कराए जाने को लेकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए इस दशा में शीघ्र निर्माण कराये जाने को कहा जिसके सौंदर्यकरण से पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे एवं बैराज स्थित जलाशय मे साहसिक पर्यटन एवं वाटर स्पोर्ट्स प्रारंभ करवाने के लिए भी आग्रह किया, उन्होंने ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण, माँ गंगा की धारा को निरंतर व व्यवस्थित स्वरूप में त्रिवेणी घाट पर लाये जाने सम्बंधित महत्वपूर्ण विषय पर बात की।
इसके अतिरिक्त एनएच पर फाटकबंदी पर जाम से निजात हेतु श्यामपुर व रायवाला रेलवे क्रासिंग पर प्लाईओवर का निर्माण, छिद्दरवाला व आसपास क्षेत्र में नर्सिंग मेडिकल कालेज, कैम्पा योजना के अन्तर्गत जंगलात की सड़कों के निर्माण, राज्य योजना से क्षेत्र की और सड़कों के निर्माण, कन्या महाविद्यालय की स्थापना व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस में विधि स्नातक व व्यावसायिक पाठ्यक्रम आरम्भ करवाये जाने, गुलदार प्रभावित क्षेत्र के निवासियों की जानमाल की सुरक्षा का प्रबन्ध, क्षेत्रों में हाथी व अन्य वन्यजीवों से सुरक्षा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्यवाही, श्यामपुर/गुमानीवाला में राजकीय एलोपैथिक डिस्पेंसरी स्थापित करने, मोतीचूर (हरिपुरकलां) स्थित रेलवे क्रासिंग को बन्द न करने एवं ग्रामीणों के लिए अंडरपास शीघ्र बनवाये जाने (प्रक्रिया गतिमान है), ग्रामीण क्षेत्र में हाइटेक मिनी स्टेडियम की स्थापना करनाl
स्वामी सत्यमित्रानन्द राजकीय इण्टर कालेज हरिपुरकलां में विज्ञान संकाय पाठ्यक्रम संचालित करने व शिक्षकों की नियुक्ति, नेपाली फार्म तिराहे का नाम प्रथम विक्टोरिया क्रास विजेता “गब्बर सिंह जी” के नाम पर रखे जाने, कृष्णानगर कालोनी /आईडीपीएल को ग्राम सभा अथवा नगर निगम ऋषिकेश में सम्मिलित करवाये जाने, कृष्णानगर कालोनी एवं आईडीपीएल टाउनशिप में वर्षो से रह रहे हजारों निवासियों के आवासों को यथावत रखने, उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारियों चिह्नित कर प्रमाण पत्र जारी करने, शासकीय सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण दिये जाने, निराश्रित गौवंश को आश्रय हेतु गौशाला की स्थापना करवाये जाने संबंधित कार्यो की स्वीकृति के सम्बन्ध में यथोचित दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही।
मुख्यमंत्री से मिलने के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विगत साढ़े 4 सालों में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, बिजली, पेयजल आपूर्ति, बाढ़ सुरक्षा सहित अन्य कार्यों को लेकर राज्य योजना, जिला योजना, एमडीडीए, विधायक निधि एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से कई विकास कार्य हुए हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है एवं इससे पहले भी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यों को स्वीकृत कर निर्माण कार्य प्रारंभ किये जायेंगे।