दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में इस बार 15 अगस्त को मंत्री आतिशी तिरंगा फहराएंगी। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल ने इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को आदेश जारी किए हैं। यह आदेश गोपाल राय की ओर से तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद जारी किया गया है।
मंत्री गोपाल राय के मुताबिक, जेल से सीएम केजरीवाल ने सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री आतिशी से 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए कहा है। सीएम से मिलने के बाद मंत्री गोपाल राय ने सामान्य प्रशासन विभाग से छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण की तैयारी करने का निर्देश दिया है।
हर साल सीएम फहराते हैं झंडा
दरअसल, दिल्ली में हर साल 15 अगस्त को राज्य के मुख्यमंत्री झंडा फहराते हैं। ऐसे में जब से दिल्ली की सत्ता आप पार्टी के हाथों में गई है तब से सीएम अरविंद केजरीवाल झंडा फहरा रहे हैं, लेकिन फिलहाल वो न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं ऐसे में सवाल यह उठ रहा था कि आखिर इस बार झंडा कौन फहराएगा। गोपाल राय और सीएम के साथ बैठक में इस बात की जब चर्चा हुई तो केजरीवाल ने आतिशी से झंडा फहराने की बात कही है।