उत्तराखंड जे जिलों में आज झमाझम बारिश बरसने के आसार हैं. मौसम विभाग ने छह जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर सतर्कता बरने की अपील की है.
IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज राजधानी देहरादून समेत, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत के आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. जिसे लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि शेष जिलों में भी आंशिक बादलों के साथ तेज बारिश की संभावना है.
टिहरी में आफत बनकर बरसी बारिश
भारी बारिश ने टिहरी में तबाही मचाई हुई है. बीते मंगलवार को देर रात देर रात को जनपद के सीमांत घुत्तू में कुदरत आफत बनकर बरसी. घुत्तू से लगे 8 से 10 गांव में बादल फटने से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया. जिस कारण जगह-जगह पर सड़कें वासाउट हो गई. जबकि ग्रामीणों के कई पुलिया भी आपदा की भेंट चढ़ गई.
मलबे में दबे मवेशी
घुत्तू देवलिंग में भारी बारिश से गोशाला पर मलबा आ गया. जिस कारण आठ मवेशी मलबे में दब गए. वहीं दो मवेशी घायल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है.