देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। जी हां मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा। वहीं बता दें कि मौसम विभाग ने चमोली जनपद के लिए खासतौर पर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड के कई जिलों में चटक धूप खिली हुई है जिससे लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिली है लेकिन मौसम एक बाऱ फिर से करवट बदलेगा ये संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 25 से 28 फरवरी तक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं 25 और 26 फरवरी को चमोली जनपद में कहीं-कहीं 1-2 सेमी. वर्षा/ 10-20 सेमी. तक बर्फबारी की भी संभावना है। वहीं 27 से 28 फरवरी तक जनपद में कहीं-कहीं पर 2-3 सेमी. वर्षा और 20-30 सेमी. तक बर्फबारी होने की सम्भावनाएं हैं।इस अलर्ट को देखते हुए एक बार फिर से उम्मीद जताई जा रही है कि पर्यटक चमोली की ओर रुख करेंगे।