Big News : चमोली त्रासदी Video : ये पुल हुआ तबाह, अभी भी 35 लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चमोली त्रासदी video : ये पुल हुआ तबाह, अभी भी 35 लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

चमोली : चमोली त्रासदी से हाहाकार मच हुआ है। देश भर में इस खबर से और वीडियो से हड़कंप मच गया। चमोली में रविवार को ग्लेशियर टूटने से पानी का सैलाब उमड़ा। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना मौजूद है जो रेस्क्यू कर रही है। वहीं बता दें कि जिला पुलिस ने 14 शव मिलने की पुष्टि की है। खबर है कि अभी 125 से अधिक लोग लापता हैं। रात भर रेस्क्यू जारी है। टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। मौके पर कई अधिकारी मौजूद हैं। वहीं सुरंगों के पास से मलबा हटाया जा रहा है। जानकारी मिली है कि इनमें काफी लोग फंसे हुए हैं।

वहीं बता दें कि मोदी सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख और राज्य ने 4 लाख के मुआवजा देने की घोषणा की है।  सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। पुलिस भी मोर्चा संभाले हैं। पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री और देश भर के कई मंत्री-विधायकों ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने आवश्यकता होने पर मदद करने की पेशकश की है। आपको बता दें कि अभी तक कई मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है।

Share This Article