highlightChampawat

चप्पे-चप्पे पर लगेंगे CCTV कैमरा, जल्द काम हो जाएगा शुरू

चंपावत में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। जल्द ही इन्हें लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा। बता दें कि नगर की सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस के हाथ मजबूत करने के लिए लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के द्वारा अपनी विधायक निधि से लोहाघाट नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं।

लोहाघाट में चप्पे-चप्पे पर लगेंगे CCTV कैमरा

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लोहाघाट में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। एक हफ्ते के भीतर नगर पालिका को नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देशित किया था। विधायक के निर्देश पर पालिका के अधिशासी अधिकारी पूरन सिंह बोहरा तथा एसएचओ अशोक कुमार ने टीम के साथ नगर व उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया।

25 जगहों को किया गया चिन्हित

एसएचओ अशोक कुमार ने बताया निरीक्षण में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 25 जगह को चिन्हित कर लिया गया है। वहीं पालिका के ईओ पूरन सिंह बोहरा ने बताया नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। जल्द नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

डिग्री कॉलेज सड़क में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग

नगर वासियों के द्वारा नगर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही नगर की डिग्री कॉलेज सड़क में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।

बता दें कि लोहाघाट नगर के अधिकांश सीसीटीवी कैमरा रखरखाव के अभाव में खराब पड़े हैं। जिस कारण पुलिस को आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का लोहाघाट विधायक अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया और एक हफ्ते के भीतर विधायक निधि से पालिका को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए निर्देशित किया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button