Big NewsDehradun

Dehradun accident मामले में चार दिन बाद मुकदमा दर्ज, छह युवाओं की हो गई थी मौत

देहरादून में 12 नवंबर को हुए हुए भयानक सड़क हादसे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे में घायल युवक के पिता ने कैंट कोतवाली में तहरीर दी है। जिसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Dehradun accident मामले में चार दिन बाद मुकदमा दर्ज

देहरादून एक्सीडेंट मामले में चार दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विपिन कुमार अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय हरिशंकर अग्रवाल निवासी 8 राजपुर रोड देहरादून द्वारा 12 नवंबर को उनके बेटे सिद्धेश व उसके दोस्तों की इनोवा कार की टक्कर कालागढ़ चौक पर एक कंटेनर से हुई।

जिसमें उनके पुत्र के 6 दोस्तों की मृत्यु होने व उनके पुत्र को गंभीर चोट आने के संबंध में कोतवाली कैंट में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली कैंट पर मुकदमा अपराध संख्या 226/24 धारा 106 (2)bns पंजीकृत कर लिया गया है।

हादसे में छह युवाओं की हो गई थी मौत

बता दें कि 12 नवंबर को हुआ ये हादसा इतना भयानक था कि इसमें छह युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया था। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में कुणाल कुकरेजा, कामाक्षी सिंघल, गुनीत कौर, ऋषभ जैन, नव्या गोयल और अतुल अग्रवाल की मौत हो गई थी। जबकि सिद्धेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button