राजधानी देहरादून में 11 नवंबर की देर रात हुए सड़क हादसे (dehradun accident) में छह दोस्तों की मौत हो गई. इन सभी की उम्र 19 से 24 साल तक के बीच है. बीते बुधवार को कैंट थाने में छात्रों और उनके अभिभावकों का तांता लगा है. सभी अभिभावक अपने बच्चों को हादसे में क्षतिग्रस्त कार को दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं.
कार में मिला किसी युवा के सिर की हड्डी का अवशेष
देहरादून में हुआ ये हादसा (dehradun accident) इतना भयावह था कि अभी भी कार के अंदर एक युवा के सिर की हड्डी का अवशेष मिला है. क्षतिग्रस्त कार को देखने पहुंचे बच्चे भी कार की हालत को देख वाहन को तेज रफ़्तार में न चलाने की कसम खा रहे हैं. बता दें कि देहरादून में कैंट थाना क्षेत्र के ओएनजीसी चौक के पास भीषण सड़क हादसा हुआ था. हादसे में तेज रफ्तार इनोवा कार एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई. जिसमें कार सवार छह दोस्तों की मौत हो गई. जबकि एक घायल है. मरने वालों में तीन युवक और तीन युवतियां शामिल हैं.
सुरक्षा फीचर से लैस है हादसे में शिकार हुई कार
हादसे का शिकार हुई इनोवा कार 90 प्रतिशत क्षतिग्रस्त हो गई है. जबकि ये कार उच्च गुणवत्ता वाले सुरक्षा फीचर से लैस है. क्षतिग्रस्त हुई कार टॉप मॉडल थी. इसमें एडास (एडवांस ड्राइवर असिस्ट) भी था. जो पिछले मॉडल से भी एडवांस है. जानकारी के लिए बता दें ये फीचर इस तरह से काम करता है कि यदि कोई वाहन या व्यक्ति सामने से आ रहा होता है तो गाड़ी ब्रेक खुद ही लगा देती है. माना जा रहा है कि अगर गाड़ी में एडास फीचर ऑन होता तो शायद युवाओं की जान बच सकती थी.
हादसा देखने वालों की रूह कांपी
हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई. कार के परखच्चे उड़ गए तो वहीं कार से काफी दूरी पर एक लड़के और लड़की का सिर धड़ से अलग सड़क के दूसरी तरफ पड़ा हुआ था. राहगीर रास्ते में पड़े युवाओं को हाथ लगाने की हिम्मत तक नहीं जुटा सके. लोग गाड़ी में फंसे लोगों को निकालना तो चाहते थे, लेकिन उनके शरीर में कोई हलचल न देख कर वे लोग पीछे हट गए.