ऋषिकेश: पौड़ी जा रही एक बस के देवप्रयाग के निकट ब्रेक फेल हो गए, जिससे बस सड़क पर ही पलट गई। जिसके चलते बस सवार कई लोग घायल हो गए। बस में करीब 20-22 यात्री सवार थे, जिनमें से 5 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत रही कि बस सड़क से नीचे खाई की ओर नहीं गिरी।
दुर्घटना में किसी भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना देवप्रयाग पुलिस की ओर से संजय मिश्रा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
घयलों के नाम
विनोद कुमार (41) निवासी धनाल्ग, पोस्ट-बलड़ा, जिला मंडी हिमाचल, बंशीलाल (34) निवासी ग्राम खरसाड़ा, पोस्ट बाड़ा, जिला मंडी हिमाचल प्रदेश, अंकुश (28) निवासी श्रीनगर रोड पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, सवीना (15) निवासी ऋषिकेश छिद्रवाला, सुरजी देवी (85) निवासी ऋषिकेश छिद्रवाला घायल हो गए।