- Advertisement -
उत्तराखंड में आकर और खुले आम सड़क पर बैठ कर शराब पीने वाले को उत्तराखंड पुलिस सबक सिखाने के मूड में है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसे शख्स के प्रति वो कई नरमी बरतने के मूड में नहीं है। खुद डीजीपी ने इस संबंध में शख्स के ऊपर लगाए गए मुकदमों के बारे में जानकारी दी है।
गुरुवार को डीजीपी ने बताया है कि IPC की धारा 290, 336, 342, 67 IT ACT के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि पुलिस ऐसे शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। डीजीपी ने कहा है कि वायरल वीडियो किसी बॉबी कटारिया का है। डीजीपी की नाराजगी इस बात को लेकर भी है बॉबी कटारिया ने न सिर्फ पहले खुले आम सड़क पर शराब पीते हुए वीडियो अपलोड किया बल्कि बाद में पुलिस को चैलेंज भी कर दिया कि जो करना है वो कर लो।
बड़ा खुलासा। UKSSSC में परीक्षाएं कराते हैं गैंग, माफिया में गैंगवार की नौबत
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर दिखने वाला एक शख्स जिसका नाम बॉबी कटारिया है वो हाल ही में उत्तराखंड आया था और उसने यहां एक वीडियो बनाया जिसमें वो सड़क पर ट्रैफिक रोक कर खुलेआम शराब पीता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की है।
- Advertisement -
#बॉबी_कटारिया का सड़क पर बैठकर खुलेआम शराब पीने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा है कि ये वीडियो उत्तराखंड का है। गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति हाल ही में उत्तराखंड आया था। pic.twitter.com/9rosf39DoG
— Khabar Uttarakhand (@KUttarakhand) August 10, 2022