highlightHaridwar

हरिद्वार पहुंचे BJP प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत, पूजा-अर्चना कर साधु संतों से मांगा जीत का आशीर्वाद

उत्तराखंड में चुनाव का बिगुल बज गया है। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार घोषित किया है। त्रिवेंद्र रावत भी हरिद्वार की सीट पर कमर खिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने हरिद्वार पहुंचकर साधु संतों से मुलाकात कर जीत का आशीर्वाद लिया।

BJP प्रत्याशी ने मांगा जीत का आशीर्वाद

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार पहुंचकर पूजा -अर्चना की। इस दौरान उन्होंने साधु संतो से जीत का आशीर्वाद मांगा। संतों ने भी खुलकर भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने की बात कही। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं।

संतों का आशीर्वाद BJP प्रत्याशियों के साथ

कुंभ के दौरान उन्होंने संतों के लिए बहुत काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी और केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से कार्य कर रहे हैं वह उल्लेखनीय है। खास तौर पर सनातन के लिए जो कार्य भाजपा सरकार में हुए हैं। उसके बाद संतों का पूरा आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशियों के साथ है।

संतों ने दिया त्रिवेंद्र रावत को आशीर्वाद

निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रामरतन गिरि ने कहा कि जब त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री थे तब से ही उनके ऊपर संतों का आशीर्वाद रहा है। अब जब भाजपा ने उन्हें हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। तब भी संतों का पूरा आशीर्वाद उनके साथ है। उन्हें विश्वास है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत रिकॉर्ड मतों से अपनी जीत हासिल करेंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button