Entertainmenthighlight

Bigg Boss 19: शादी के बाद ही पराई औरत पर डोरे डाल रहे थे अभिषेक बजाज! Abhishek Bajaj Ex-Wife ने किया खुलासा

Bigg Boss 19 Abhishek Bajaj Cheated His Ex-Wife: ‘बिग बॉस 19’ फेम अभिषेक बजाज(Abhishek Bajaj) दर्शकों के दिलों में कब्जा कर चुके है। शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल(Akanksha Jindal) घर से बाहर उनसे जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। उनकी एक्स वाइफ (Abhishek Bajaj Ex-Wife) का कहना है कि उन्होंने शादी के तीन महीने बाद ही एक्सट्रा मैरिटल अफेयर शुरू कर दिया था। इस खुलासे के बाद अभिषेक बजाज के फैंस काफी हैरान है।

abhishek bajaj

Bigg Boss 19 Abhishek Bajaj Cheated His Ex-Wife शादी के बाद ही पराई औरत पर डोरे डाल रहे थे अभिषेक बजाज!

‘बिग बॉस 19’ फेम अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) को लेकर आकांक्षा जिंदल (Akanksha Jindal) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई खुलासे किए है। उन्होंने बताया कि वो अपनी फीमेल दोस्त को बाकियों से बात ही नहीं करने देते हैं।

एक्स पत्नी ने किया खुलासा Abhishek Bajaj Ex-Wife

आकांक्षा ने बताया कि अभिषेक ने उनकी कई दोस्ती पर भी सवाल उठाए थे। घर में अशनूर के साथ भी वो ऐसा ही कर रहे हैं। वो उन्हें बाकी घरवालों के साथ कनेक्शन नहीं बनाने दे रहे हैं। एक्स वाइफ ने उनके अफेयर के बारे में भी बात की।

आकांक्षा ने बताया, “वो लड़की, जिसके साथ मैं सिर्फ कॉफी पर जाना चाहती थी, उसे भी ऐसा ही अनुभव हुआ। शादी के तीन महीनों बाद अभिषेक का नया शो शुरू हुआ, जिसकी लोकेशन पूणे थी। वो अपने को-एक्टर्स के साथ थे। लेकिन मुझे साथ ले जाने से अभिषेक ने साफ मना कर दिया।”

शादी के बाद भी लड़की पर डाल रहे थे डोरे

आगे आकांक्षा जिंदल (Akanksha Jindal) ने कहा, “बाद में मुझे पता चला कि वो उस लड़की पर डोरे डाल रहे थे और खुद उस लड़की ने मुझे ये बताया। यही कारण है कि अभिषेक मेरी उस लड़की के साथ दोस्ती नहीं होने देना चाहते थे।”

बताते चलें कि साल 2017 में अभिषेक बजाज ने आकांक्षा जिंदल के साथ शादी रचाई थी। हालांकि ये शादी ज्यादा चली नहीं। साल 2020 में ही दोनों अलग हो गए।

Back to top button