Entertainmenthighlight

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर पर Isha-Samarth हुए रोमांटिक, वायरल हो रही लिपलॉक की तस्वीर

Bigg Boss 17: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 सुर्ख़ियों में बना हुआ है। शो में कभी कपल लड़ते तो कभी प्यार लुटाते हुए दिखाई देते है।

शो में कपल ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल को कई बार कैमरे के सामने क्लोज होते हुए देखा गया है। ऐसे में अब एक बार फिर दोनों सुर्ख़ियों में आ गए है। सोशल मीडिया पर दोनों का कैमरे के सामने लिपलॉक चर्चा का विषय बन गया है।

चिंटू और ईशा के लिपलॉक की तस्वीरें हुई वायरल

सोशल मीडिया पर ईशा और समर्थ की तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें दोनों लिप लॉक करते हुए नज़र आ रहे है। ये तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बिग बॉस के फैन पेज ने पोस्ट किया है।

जिसमें कैप्शन था की “बिग बॉस अपने मोहल्ले दिल, दिमाग, दम को शट डाउन कर रहे है। लाइट ऑन-ऑफ होती है। आपदा को अफसर में बदलना कोई चिंटू से सीखें…ईशा को पकड़ शुरू हो गया।”

बिग बॉस में ट्विस्ट

बता दें की ये तब हुआ जब बिग बॉस ने धमाकेदार ट्विस्ट का ऐलान किया था। जिसमें उन्होंने सभी घरवालों को अपने-अपने मकान को खाली करने की अनाउंसमेंट की थी। इस दौरान घरवालों में भागम भाग मच रही थी। इसी का फायदा उठाते हुए समर्थ ने ईशा के साथ रोमांस करना शुरू कर दिया।

ईशा-समर्थ के लिपलॉक पर यूजर्स भड़के

सोशल मीडिया पर इस फोटो पर यूजर्स कमेंट कर रियेक्ट कर रहे है। एक यूजर ने जहा समर्थ को अश्लील का टैग दे दिया। तो वहीं दूसरा यूजर दोनों के लिपलॉक से भड़का हुआ है।

यूजर ने लिखा ‘ये लोग क्यों भूल जाते है की बिग बॉस में हर एक एक्टिविटी पर नज़र होती है। ये लोग सिर्फ अटेंशन पाने के लिए ये सब करते है। जब मन भर जाए तो बाय। हद है कितना गिरेंगे ये।’

Back to top button