Assembly Elections : उत्तराखंड: पुलिस को बड़ी सफलता, UP से कार में लाई जा रही थी मोटी रकम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: पुलिस को बड़ी सफलता, UP से कार में लाई जा रही थी मोटी रकम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Big success for the police

Big success for the police

सितारगंज: चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना होने पाए। चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पीलीभीत यूपी की ओर से आ रही कार से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है।

कार सवार युवक के पास से 7 लाख 40 हजार रुपये की नकदी मिली है। जानकारी के अनुसार राकेश नाम का युवक किच्छा का रहने वाला है। नदकी के बारे में वह किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे पाया, जिसके चलते पुलिस ने बरामद रकम को जब्त कर लिया।

युवक के पास बरामद नकदी का कोई कागजात भी मौजूद नहीं थे। जिसे पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बरामद नकदी को उपकोषागार सितारगंज में दाखिल करने और कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है।

Share This Article