इंदौर : कोरोना हर दिन नया रिकाॅर्ड बना रहा है। जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। उतनी ही तेजी से कोरोना से मौत के केस भी बढ़ रहे हैं। कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। क्या आम और क्या खास। हर कोई कोरोना की चपेट में है। आम लोगों के साथ ही खास लोग और उनके अपने भी कोरोना जंग हार रहे हैं।
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता सोलंकी का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। योगिता सोलंकी का कोरोना संक्रमित होने के बाद मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता की उम्र 43 साल थी।