Highlight : उत्तरकाशी से बड़ी खबर : खुली बैठक में महिला ग्राम प्रधान से मारपीट, रजिस्टर फाड़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तरकाशी से बड़ी खबर : खुली बैठक में महिला ग्राम प्रधान से मारपीट, रजिस्टर फाड़ा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

उत्तरकाशी जिले से गजब का मामला सामने आया है। जी हां उत्तरकाशी के धराली गांव की महिला ग्राम प्रधान के साथ खुली बैठक में सबके सामने मारपीट करने का मामला सामने आया है। वहीं रजिस्टर फाड़ने का भी आरोप लगाया गया है जिसकी पुष्टि होने की बात कही जा रही है। हालांकि इस मामले से संबंधित दो वीडियो वायरल हो रही है जिसमे महिला ग्राम प्रधान युवक को पीटकी नजर आ रही है। मामला उत्तरकाशी के नौगाँव ब्लॉक के गांव धराली का है जहां महिला ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत की खुली बैठक में गांव के ही व्यक्ति पर बैठक के बीच पहुंचकर मारपीट करने और ग्राम सभा कार्यवाही रजिस्टर को फाडे जाने का आऱोप लगाया। वहीं इसके बाद महिला प्रधान ने थाना बड़कोट पहुंचकर तहरीर दी औऱ पुलिस ने मामला दर्ज किया। वहीं दो वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं जिसमे महिला युवक को पीटती नजर आ रही है। दो महिलाएं आपस में मारपीट करती दिख रही हैं।

वहीं दूसरी ओर प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष प्रताप रावत ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत धराली प्रधान से फोन से संपर्क किया औऱ मारपीट करने वालों के खिलाफ बड़कोट थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष ने आज अवकाश होने के बावजूद डीएम को पत्र लिखकर उक्त घटना के जिम्मेदार दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।Breaking uttarakhand newsBreaking uttarakhand news

Share This Article