हरिद्वार से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने इस बोर्ड को खत्म कर दिया है। जिससे साधू संतों में खुशी का माहौल है। सीएम तीरथ रावत ने त्रिवेंद्र रावत के एक और फैसले को पलट दिया है। सीएम ने तत्काल प्रभाव से इसको रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि आज सीएम तीरथ सिंह रावत का जन्मदिन भी है। सीएम ने अपने जन्मदिन के दिन साधू संतों, तीर्थपुरोहितों को बड़ी खुशखबरी दी है।
आपको बता दें कि आज हरिद्वार में सरकार की वीएचपी के मार्गदर्शक मंडल की बैठक थी जिसमे 250 से ज्यादा साधू संतों ने हिस्सा लिया था। साधू संतो ने सीएम को दो टूक में कहा कि देवस्थानम बोर्ड के फैसले को वापस लें। उनका कहना है कि पूजा पुजारी ही करेगा और बाल नाई ही काटेगा। जिसका जो काम है वो काम वहीं करेगा। वहीं इस दौरान सीएम ने पहले कहा कि वो इस फैसले पर पुर्नविचार करेंगे। सीएम ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड से 51 मंदिर फ्री किए गए हैं। लेकिन जब मीडिया ने उनसे पूछा तो सीएम तीरथ सिंह रावत ने साफ तौर पर देवास्थानम बोर्ड को रद्द करने का ऐलान किया।
आपको बता दें कि बीते दिनों तीर्थपुरोहित सीएम से मिलने पहुंचे थे और इस बोर्ड को भंग करने की मांग की थी। साथ ही तीर्थपुरोहितों ने इस बोर्ड के फैसले को त्रिवेंद्र रावत की तानाशाही बताया था और पूर्व सीएम पर गुस्सा जाहिर किया था।