देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जोशीमठ के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम हेलीकॉप्टर से हवाई दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पानी के बहाव को देखते हुए, टिहरी बांध के पानी को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। श्रीनगर बांध से पानी छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बांध में पानी के लिए जगह बनाई जा सके।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मामले को लेकर गृह मंत्री से बात की जा रही है, जिससे जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार की मदद ली जा सके। उन्होंने कहा कि अगर एनडीआरएफ की जरूरत पड़ी तो उसे भी बुलाया जाएगा। राफ्टिंग को बंद कर दिया गया है। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के जो काम चल रहे ह,ैं उनको भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।