देहरादून : इस बार ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र होगा। इसकी घोषणा सरकार पहले ही कर चुकी है। वहीं अब बजट सत्र की तिथि की भी घोषणा कर दी गई है। बता दें कि इसके लिेए अधिसूचना जारी की गई है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण में 1 मार्च से शुरु होगा। आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी थी कि बजट सत्र मार्च की शुरआत में होगा। लेकिन कौन सी तारीख को होगा इसकी जानकारी नहीं दी थी। पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा गैरसैंण में सत्र आयोजित करने की घोषणा की थी।