देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है। हालांकि कोरोना के दैनिक संक्रमित मामलों में अब काफी गिरावट आ गई है। कोरोना की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी गिरने लगा है। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना अभी भी चिंता का का कारण है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तीन करोड़ के पार पहुंच चुका है।
अबतक 29 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की टीका लग चुका है। कोरोना के दैनिक मामलों में तेजी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 50,848 नए मामले सामने आए और सक्रिय मामलों की संख्या सात लाख से कम हो गई है। देश में डेल्टा प्लस के वैरिएंट के 40 मामले आए सामने।