- Advertisement -
देहरादून में फिर एक बार पुलिस के इकबाल को चुनौती मिली है। लुटेरों ने देहरादून में फिर एक बार लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि देहरादून के पटेलनगर थाना इलाके के शिमला बाइपास में स्थित एक बैंक के बाहर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
- Advertisement -
डीजीपी ने एसएसपी से पूछा, एसएसपी ने थानेदार से…
जानकारी के अनुसार शिमला बाइपास पर स्थित एसबीआई बैंक की शाखा से एक बुजुर्ग तीन लाख रुपए निकाल कर निकले। इसी बीच लुटेरों ने बुजुर्ग की आंखों में मिर्ची फेंक दी। बुजुर्ग लड़खड़ाए और इसी बीच लुटेरों ने बुजुर्ग से तीन लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया और भाग निकले।
लूट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे हैं। बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में चेकिंग की जा रही है।
आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले देहरादून शहर में एक ही दिन में चेन स्नेचिंग की पांच वारदातों को अंजाम दिया गया था। पुलिस अब तक उन वारदातों का खुलासा नहीं कर पाई है और अब पुलिस के सामने एक नई चुनौती आ गई है।