देहरादून : उत्त्तराखण्ड में बीते 48 घण्टे से बारिश का दौर जारी है। देहरादून में अभी भी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से मैदान से लेकर पहाड़ों में ठंड बढ़ गई। है वहीं बड़ी खबर चकराता तहसील से है जहां बादल फटने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार जारी चकराता तहसील के बिजनु के समीप बिजनाड छानी में बादल फटने से तबाही की खबर है। गुरुवार की सुबह बादल फटने से बिजनाड व कोल्हा गांव में मकान ध्वस्त होने से मुन्ना दास, विक्रम ( बीका) और दो बालिकाएं लापता है। कोल्हा गांव के तीन लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। चकराता से एसडीआरएफ व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गयी है।