Udham Singh NagarBig News

Baba Tarsem Singh Murder : DGP ने दिए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश, जल्द गिरफ्तार हो हत्यारे

नानकमत्ता के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या मामले में उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार शुक्रवार को घटनास्थल का जायजा लेने नानकमत्ता पहुंचे। इस दौरान मौके उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

जल्द किया जाए आरोपियों को गिरफ्तार : DGP

शुक्रवार को डीजीपी अभिनव कुमार ने घटनाक्रम पर पहुंचकर सभी एंगल से घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान डीजीपी ने घटना के वक्त डेरे में मौजूद कार सेवकों से घटना की जानकारी प्राप्त की। डीजीपी ने पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए। बता दें मामले का खुलासा करने के लिए 11 टीमों का गठन किया गया है।

पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें सर्वजीत सिंह, अमरजीत सिंह, प्रीतम सिंह सिधु, हरवंश सिंह चुघ और बाबा अनूप सिंह का नाम शामिल हैं।

ये है पूरा मामला

बता दें बीते गुरुवार को सुबह करीब 6:15 से 6:30 की है। बाबा तरसेम सिंह कुर्सी पर बैठे थे। तभी अचानक सामने से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

आनन-फानन में उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। बता दें कि इस हत्याकांड को नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जल्द होने वाले चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button