Highlight : तेज रफ्तार ऑडी कार पोल से टकराई, विधायक के बेटे समेत सात की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तेज रफ्तार ऑडी कार पोल से टकराई, विधायक के बेटे समेत सात की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
audi accident

audi accident

 

बेंगलुरु में मंगलवार को तेज रफ्तार ऑडी कार एक खंबे से टकरा गई, जिसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। हादसा करीब रात 2.30 बजे हुआ। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सातवें ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

यह हादसा उस समय हुआ जब ऑडी क्यू3 मॉडल कार मंगला कल्याणमंतप्पा के पास बिजली के खंभे से टकरा गई। मरने वालों में 3 महिलाएं भी थीं। सभी करीब 20 साल के युवा थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ऑडी क्यू3 कार होसुर डीएमके विधायक वाई प्रकाश की थी, जो भयानक हादसे का शिकार हो गई. हादसे में विधायक के बेटे और बहू दोनों की मौत हो गई।

audi accident

 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सभी लोग दोस्त थे, जो बेंगलुरु में रहते थे। इनमें तीन महिलाएं और चार पुरुष थे। सभी 20-30 साल की उम्र के थे।

इस बात की जांच की जा रही है कि क्या ड्राइवर नशे में था। क्योंकि रोड पूरी तरह से खाली थी, वहां कोई अन्य वाहन नहीं था। माना जा रहा है कि दुर्घटना लापरवाही, तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण हुईं। ड्राइवर बहुत तेज गाड़ी चला रहा था, जिस वजह से उसने अपना संतुलन खो दिया।

 

 

TAGGED:
Share This Article