Panchayat elections dates Announced : उत्तराखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का राज्य निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है. आयोग ने बताया कि 19 जून को पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. जिसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई. बता दें 18 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतगणना होनी है. मतदान दो चरणों में होंगे.
आचार संहिता लागू
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 21 जून 2025 को अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के साथ ही नगरीय क्षेत्रों और हरिद्वार को छोड़कर पूरे राज्य में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. यह आचार संहिता चुनाव परिणामों की घोषणा तक लागू रहेगी.

19 जुलाई को होगी पंचायत चुनाव की मतगणना
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का प्रतीक आवंटन तीन जुलाई को होगा और मतदान 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा. वहीं दूसरे चरण का प्रतीक आवंटन 8 जुलाई को होगा, और मतदान 15 जुलाई को होगा. पूरी चुनाव प्रक्रिया की मतगणना 19 जुलाई को होगी. बता दें हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी 12 जिलों में चुनाव हो रहा है. ग्राम प्रधान, सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होगा.

47 लाख 77 हजार 72 मतदाता डालेंगे वोट
बता दें ग्राम पंचायत 55,587 पद, प्रधान ग्राम पंचायत 7499, क्षेत्र पंचायत 2974, जिला पंचायत के 358 हैं. 66,418 पदों पर चुनाव होंगे. प्रधान ग्राम पंचायत के लिए हरा रंग, क्षेत्र पंचायत के लिए नीला रंग, जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग होगा. 47 लाख 77 हजार 72 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें से महिला मतदाता 23 लाख 10 हजार 296 हैं. जबकि पुरुष मतदाता 24 लाख 65 हजार 702 हैं. वहीं अन्य मतदाता 374 हैं.
4 लाख 56 हजार 793 नए मतदाता जुड़े
बता दें वोटर लिस्ट में कुल 4 लाख 56 हजार 793 नए मतदाता जुड़े हैं. मतदान के लिए कुल 95 हजार अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे. जबकि 35 हजार 700 सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे. चुनाव में 5600 भारी वाहन लगाए जाएंगे. वहीं 67 सामान्य पर्यवेक्षक भी लगाए जाएंगे. व्यय के लिए वरिष्ठ अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. हर जिले में तीन प्रशासन की टीम तैनात रहेगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. बारिश की संभावना को देखते हुए दूर दराज के ब्लॉक को पहले चरण में रखा गया है. जहां पर मतदान होगा.