ChamoliBig News

गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से की फोन पर बात, चमोली हिमस्खलन की ली जानकारी

उत्तराखंड में शुक्रवार को पहाड़ों पर बारिश काल बनकर बरसी है. भारी बारिश के चलते माणा गांव के पास हिमस्खलन हो गया. जिसके चलते वहां निर्माण कार्य कर रहे 57 मजदूर फंस गए. हालांकि रेस्क्यू टीम ने 15 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर बार कर हादसे की जानकारी ली है.

अमित शाह ने सीएम धामी से ली चमोली हिमस्खलन की जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर चमोली में हुए हिमस्खलन की जानकारी ली है. अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा ‘हादसे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता है. स्थानीय प्रशासन बचाव कार्यो में पूरी तत्परता से लगा हुआ है. NDRF की दो टीमें भी जल्द ही घटना स्थल पर पहुंच रही हैं’.

ग्लेशियर टूटने से हुए हादसा (Glacier broke in Chamoli)

बता दें शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम में माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दब गए. जिसमें से 16 मजदूरों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. जबकि अन्य मजदूरों की तलाश में रेस्क्यू जारी ऑपरेशन जारी है. सूत्रों के मुताबिक ये सभी मजदूर बीआरओ के कॉन्ट्रैक्टर के तहत काम कर रहे थे. सभी मजदूर माणा गांव के पास निर्माण कार्य में लगे हुए थे.

रेस्क्यू में जुटी ITBP

हादसे को लेकर आपदा विभाग के अपर कार्यकारी अधिकारी आर के नेगी का कहना है कि सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने और मार्ग को खोलने के प्रयास लगातार जारी है. आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाले हुए हैं. फिलहाल अभी तक किसी भी श्रमिक के हताहत की कोई खबर नहीं है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button