अल्मोड़ा में एक रेसिडेंशियल स्कूल में बच्ची से दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है। डीएम के निर्देश के बाद इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्ची नाबालिग बताई जा रही है।
- Advertisement -
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में तैनात एक प्रशासनिक अधिकारी एवी प्रेमनाथ अल्मोड़ा के गोविंदपुर स्थित डंडाकांडा में प्लीजेंट वैली नाम से एक स्कूल चलाते हैं। प्रेमनाथ इस स्कूल के फाउंडर बताए जा रहें हैं। आरोप है कि इस स्कूल में दिल्ली की ही एक बच्ची हाल ही में पढ़ने आई। इसी दौरान प्रेमनाथ ने बच्ची के साथ दुराचार का प्रयास किया है। इस मामले में नाबालिग के परिजनों की ओर से डीएम को एक शिकायती पत्र दिया गया जिसके बाद डीएम ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इस पूरे मामले में इलाके के राजस्व कर्मियों की भूमिका संदिग्ध लग रही है। आरोप है कि राजस्व कर्मियों ने शिकायत मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में डीएम के दखल के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है।
वहीं आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद अब नाबालिग का बयान दर्ज किया गया है। जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने बच्ची का बयान कलमबद्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली में तैनात अफसर को भी समन भेजा जा रहा है।
वहीं इलाके के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल प्रबंधन वहां स्कूल के साथ ही रिजार्ट भी चलाता है। प्रबंधन पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने के भी आरोप लग रहें हैं।