highlightAlmora

अल्मोड़ा ब्लाइंड मर्डर केस : जबरन घर में घुसना पड़ा भारी, पत्थर से कुचल कर की थी हत्या

अल्मोड़ा में बीते दिनों पहले चौखुटिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में थी. पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अल्मोड़ा ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा

बता दें 24 अगस्त की सुबह अल्मोड़ा के गाजा बसकन्या चौखुटिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा मिला था. जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी मच गई थी. मामले को लेकर महेश चंद्र जोशी निवासी वेतनधार ने अपने भाई राकेश जोशी की हत्या होने के पुलिस को तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अल्मोड़ा के एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने पांच टीमों का गठन कर जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए. सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची. पुलिस ने आरोपी खीम सिंह (40) को गाजा से गिरफ्तार किया.

पत्थर से कुचल कर उतारा था मौत के घाट

आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर पूछताछ में बताया कि पेशे से वह मजदूर है और शराब पीने का आदि है. मजदूरी कर उसे जो पैसे मिलते हैं वो उसे शराब में उड़ा देता है. उसकी इस आदत की वजह से उसकी पत्नी और बच्चें भी उसके साथ नहीं रहते हैं. आरोपी ने कहा 23 अगस्त की रात करीब 11 बजे वो अपने कमरे में पहुंचा तो उसके बेड में एक व्यक्ति सोया हुआ था.

आरोपी ने व्यक्ति को उठाने का प्रयास किया तो वह उसे गाली गलौच कर मारपीट करने लगा. आरोपी ने गुस्से मे आकर पत्थर से राकेश (मृतक) के सिर और चेहरे पर मार दिया. जिसके बाद राकेश भागकर सड़क पर चला गया. आरोपी ने कहा उसने सड़क में जाकर राकेश के सिर पर पत्थर से तब तक वार किया जब तक उसकी मौत नहीं हुई. जिसके बाद आरोपी मृतक का मोबाईल छिपा कर फरार हो गया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button