गदरपुर: गदरपुर में 11000 केवी की लाइन पर मेंटेनेंस कार्य चल रहा था। इसके लिए लाइन को बंद किया था, लेकिन जैसे ही कर्मचारी लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा और तार का छुआ उसे करंट लग गया। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि आखिर लाइन में करंट कैसे आया।
विद्युत विभाग के जेई विद्यासागर पाठक ने बताया कि 11000 वोल्ट की लाइन पर काम कर रहे ठेकेदार के कर्मचारी को उस वक्त करंट लग गया, जब वह खंबे पर चढ़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि गदरपुर लाइन के तीनों फीडर बंद है। उनका कहना है कि जनरेटर चलाए गए हैं, हो सकता है उनमें से ही किसी ने बैक करंट मारा हो।
उन्होंने बताया कि कर्मचारी की हालत ठीक है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विद्युत कर्मचारी को लाया गया। उन्होंने बताया कि युवक की स्थिति ठीक है और वह खतरे से बाहर है।