साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ‘एक्शन किंग’ अर्जुन सरजा की बेटी ऐश्वर्या की हाल ही में शादी हुई है। 10 जून को ऐश्वर्या और उमापति रामैया शादी के बंधन में बंधे थे। ऐसे में 14 जून को कपल ने एक ग्रैंड वेडिंग रिस्पेशन होस्ट किया था। जिसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे। रजनीकांत, विजय सेतुपति से लेकर जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारों ने रिस्पेशन में शिरकत की।
ऐश्वर्या-उमापति वेडिंग रिसेप्शन (Aishwarya Arjun Reception)
ऐश्वर्या अर्जुन और उमापति रामैया के वेडिंग रिस्पेशन से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें कपल काफी रॉयल लुक में नजर आ रहे हैं। जहां ऐश्वर्या पिंक हैवी वर्क की साड़ी में काफी खुबसुरत लग रही थी। तो वहीं दूल्हे राजा कोट-पेंट में काफी हैंडसम लग रहे थे।

कपल की इस शानदार पार्टी में उनके परिवार वाले शामिल थे। ऐसे में परिवार के साथ भी ऐश्वर्या और उमापति की फोटो वायरल हो रही हैं। जिसमें वो स्टेज पर पोज देते नजर आए।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स भी इस रिसेप्शन में शामिल हुए। जहां साउथ के गॉड नाम से फेमस सुपरस्टार रजनीकांत व्हाइट कुर्ते और लुंगी पहने दिखाई दिए।

इसके अलावा बॉलीवुड के जैकी श्रॉफ भी कपल के वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत कर दोनों को अपना आशिर्वाद दिया।

तो वहीं फेमस कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने भी रिसेप्शन में शिरकत की।

कपल को आशीर्वाद देने सुपरस्टार विजय सेतुपति भी रिसेप्शन में शामिल हुए। उन्होंने भी कपल के साथ फोटो खिंचवाई।

सोशल मीडिया पर दोनों के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। फैंस कपल को कमेंट कर बधाई दे रहे हैं।