Entertainment : Aishwarya Arjun Reception: ऐश्वर्या-अर्जुन के रिसेप्शन में इन सितारों ने की शिरकत, देखिए तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Aishwarya Arjun Reception: ऐश्वर्या-अर्जुन के रिसेप्शन में इन सितारों ने की शिरकत, देखिए तस्वीरें

Uma Kothari
2 Min Read
Aishwarya Arjun Reception RAJINIKANTH PHOTOS VIRAL

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ‘एक्शन किंग’ अर्जुन सरजा की बेटी ऐश्वर्या की हाल ही में शादी हुई है। 10 जून को ऐश्वर्या और उमापति रामैया शादी के बंधन में बंधे थे। ऐसे में 14 जून को कपल ने एक ग्रैंड वेडिंग रिस्पेशन होस्ट किया था। जिसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे। रजनीकांत, विजय सेतुपति से लेकर जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारों ने रिस्पेशन में शिरकत की।

ऐश्वर्या-उमापति वेडिंग रिसेप्शन (Aishwarya Arjun Reception)

ऐश्वर्या अर्जुन और उमापति रामैया के वेडिंग रिस्पेशन से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें कपल काफी रॉयल लुक में नजर आ रहे हैं। जहां ऐश्वर्या पिंक हैवी वर्क की साड़ी में काफी खुबसुरत लग रही थी। तो वहीं दूल्हे राजा कोट-पेंट में काफी हैंडसम लग रहे थे।

Aishwarya Arjun Reception PHOTOS

कपल की इस शानदार पार्टी में उनके परिवार वाले शामिल थे। ऐसे में परिवार के साथ भी ऐश्वर्या और उमापति की फोटो वायरल हो रही हैं। जिसमें वो स्टेज पर पोज देते नजर आए।

AISHWARYA ARJUN WEDDING RECEPTION PHOTOS

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स भी इस रिसेप्शन में शामिल हुए। जहां साउथ के गॉड नाम से फेमस सुपरस्टार रजनीकांत व्हाइट कुर्ते और लुंगी पहने दिखाई दिए।

Aishwarya Arjun Reception RAJINIKANTH PHOTOS VIRAL

इसके अलावा बॉलीवुड के जैकी श्रॉफ भी कपल के वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत कर दोनों को अपना आशिर्वाद दिया।

AISHWARYA ARJUN WEDDING RECEPTION PHOTOS

तो वहीं फेमस कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने भी रिसेप्शन में शिरकत की।

AISHWARYA ARJUN WEDDING RECEPTION PHOTOS

कपल को आशीर्वाद देने सुपरस्टार विजय सेतुपति भी रिसेप्शन में शामिल हुए। उन्होंने भी कपल के साथ फोटो खिंचवाई।

AISHWARYA ARJUN WEDDING RECEPTION PHOTOS

सोशल मीडिया पर दोनों के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। फैंस कपल को कमेंट कर बधाई दे रहे हैं।

Share This Article