DehradunBig News

dehradun accident के बाद जागा प्रशासन, सात दिन के अंदर खराब cctv ठीक करने के दिए निर्देश

देहरादून में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे (dehradun accident) के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. डीएम सविन बंसल के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्रों लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति के संबंध में बैठक ली.

सात दिन के अंदर खराब cctv कैमरे ठीक करने के दिए निर्देश

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के विभिन्न स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को सात दिन के भीतर ठीक किया जाए. इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी ने कैमरों के सुधार की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन भेजने के निर्देश दिए.

स्मार्ट सिटी के अंदर वर्तमान में हैं कुल 536 केैमरे

स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में स्मार्ट सिटी में कुल 536 केैमरे हैं, जिनमें से 402 ऑनलाईन हैं और 134 ऑफलाईन हैं. इसके अलावा पुलिस के पास 299 कैमरे हैं, जिनमें 161 फील्ड में और 138 कैमरे थानों में लगे हुए हैं. इन कैमरों में 9 कैमरे खराब हैं. जिन्हें मरम्मत किया जाएगा.

कैमरों के सुधार की रिपोर्ट की जाएगी प्रस्तुत

बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि कैमरों के सुधार की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. इसके साथ ही संबंधित विभागों जैसे बीएसएनल, यूपीसीएल, लोनिवि के अधिकारियों को इस कार्य में समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके अलावा डीएम की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक सुधार की स्थिति के साथ उपस्थित होने को कहा है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button