Entertainmenthighlight

Bigg Boss 19 के घर में आएंगी अभिषेक बजाज की Ex-वाइफ?, वाइल्ड कार्ड एंट्री के हिंट से घबराए

बीते दिन 25 अक्टूबर को Bigg Boss 19 वीकेंड का वार में कुछ ऐसा हुआ जिससे अभिषेक बजाज (abhishek bajaj) के पैरों तले जमीन खिसक गई। घबराहट उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। वो सलमान के जाने के बाद भी अशनूर से उसी बारे में बात करते दिखाई दिए। दरअसल सलमान खान ने उन्हें एक हिंट दिया कि बिग बॉस के घर में एक वाइल्ड कार्ड आ रही है। वो उनकी एक्स-वाइफ(abhishek bajaj ex wife) भी हो सकती है। इसे सुनकर ही उन्हें बड़ा झटका लगा।

bigg-boss-19-abhishek-bajaj-ex wife akanksha-jindal

Bigg Boss 19 के घर में आएंगी अभिषेक बजाज की Ex-वाइफ?

‘बिग बॉस 19’ के इस ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान ने घरवालों से बात करते हुए कहा, “इस शो के चलते सब पर फोकस होता है। सब देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर आप सबकी चर्चा हो रही है। फैंस, गर्लफ्रेंड्स, एक्स-गर्लफ्रेंड्स, वाइफ, एक्स-वाइव्स… सबकी अपनी-अपनी राय है, लाइमलाइट में रहने के लिए। या तो आपकी तारीफ करनी होगी या फिर आपको नीचा दिखाना होगा।” एक्स वाइफ बोलते हुए उन्होंने अभिषेक की तरफ देखा। इसके बाद सलमान ने बताया कि घर में एक वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है।

ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 19: शादी के बाद ही पराई औरत पर डोरे डाल रहे थे अभिषेक बजाज! Abhishek Bajaj Ex-Wife ने किया खुलासा

एक्स-वाइफ के जिक्र ने मचाई सनसनी, अभिषेक टेंशन में

अभिषेक एक्स-वाइफ सुनते ही काफी टेंशन में आ गए। सोशल मीडिया पर भी इसका क्लिप वायरल हो गया। जिसमें अभिषेक को अशनूर समझाती नजर आ रही हैं। अशनूर कहती है, “आपकी बाहर पीआर टीम है ना, वो संभाल लेगी। फैमिली भी है।”

abhishek bajaj
abhishek bajaj ex wife अभिषेक बजाज की शादी की तस्वीर

इसके बाद अशनूर सवाल करती है कि क्या आपकी एक्स-वाइफ एक्टर है? इसपर अभिषेक इनकार कर देते हैं। फिर अशनूर, अभिषेक को रिलैक्स करती है। अभिषेक इसके बाद बोलते हैं कि, “इससे क्या होता है। वो यहां तो नहीं आएगी ना?”

Back to top button