
Who is Girija Oak new viral sesation: सोशल मीडिया बड़ा ही अनोखा स्टेज है, जो रातोंरात किसी की नईया दूबों भी सकता है। तो वहीं एक ही दिन में किसी को इंटरनेट सेन्सेशन भी बना सकता है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कई ऐसे लोग है जिनकी फोटोज या फिर रील्स एकदम से वायरल हो जाती हैं।
इसी क्रम में एक ऐसी हसीना हैं जिसको लेकर पूरा इंटरनेट दीवाना हो रहा है। ब्लू साड़ी में इस हसीना को देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। चलिए जानते है कौन है ये हसीना जो इंडिया की नई नेशनल क्रश बन गई है।

नीली साड़ी में वायरल इस हसीना पर फिदा हुआ पूरा इंटरनेट
इस वक्त 37 साल की मराठी एक्ट्रेस(girija oak age) गिरिजा ओक ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है। अपना आदाकारी और खूबसुरती से वो नई नेशनल क्रश बन गई हैं। दरअसल इंस्टाग्राम पर गिरिजा ने 10 सितंबर को अपनी एक फोटो शेयर की। जिसमें वो व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज और साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उनकी इसी सिम्प्लिसिटी के लोग दीवाने हो गए। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी तारीफों के पूल बांध रहे हैं।
जानें कौन हैं Girija Oak?
भले ही गिरिजा आज इंटरनेट पर वायरल हो रही हो। लेकिन वो इस इंडस्ट्री में काफी सालों से काम कर रही है। महज 15 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। बॉलीवुड में भी वो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी है। जिसमें आमिर खान और शाह रुख खान शामिल है।

इन फिल्मों से कमाई पहचान girija oak movies and tv shows
मराठी फिल्म मानिनी से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। मराठी के साथ-साथ उन्होंने हिंदी और इंग्लिश फिल्में भी की। साल 2007 में वो आमिर खान की तारे जमीन पर का भी हिस्सा थीं। इसके साथ ही वो शोर इन द सिटी, साइकिल किक, काला, जवान, वैक्सीन वॉर आदि फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। आखिरी फिल्म उनकी नेटफ्लिक्स (Netflix) की स्पेशल जेंडे हैं।
बन गई नई नेशनल क्रश
रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बनी गिरिजा ओक नई नेशनल क्रश बन चुकी हैं। उन्होंने पहले बनी नेशनल क्रश रश्मिका-तृप्ति की जगह ले ली है। इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री के 6 लाख 63 हजार फॉलोइंग है।