International Newshighlight

छुपके से न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा Pakistan! ट्रंप के दावे के बाद बोखलाया PAK, कहा ये – Nuclear Tests

पाकिस्तान गुपचुप तरीके से अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है। ये हम नहीं कह रहे है ये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है। ट्रंप ने ये दावा किया कि पाकिस्तान और चीन परमाणु परीक्षण कर रहे हैं। इस दावे के बाद दुनिया में हलचल मच गई। इस बयान के बाद पाकिस्तान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

छुपके से न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा पाकिस्तान! Pakistan nuclear tests

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बाद पाकिस्तान ने कहा कि वो पहला ऐसा देश नहीं है। जिसने जिसने परमाणु परीक्षण दोबारा से शुरु किया हो।

‘सीबीएस न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान रक्षा विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ”पाकिस्तान पहला देश नहीं है, जिसने न्यूक्लियर टेस्ट की फिर से शुरुआत की है। पाक से पहले कुछ और देशों ने परमाणु परीक्षण किया है।” .

रूस-चीन भी कर रहा परीक्षण

रविवार को ट्रंप ने कहा कि रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान परमाणु हथियार परीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”रूस और चीन परीक्षण कर रहे हैं, लेकिन वे इसके बारे में बात नहीं करते। निश्चित रूप से उत्तर कोरिया परीक्षण कर रहा है। पाकिस्तान भी परीक्षण कर रहा है।”

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कही थी ये बात

हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया था कि रूस ने पोसाइडन परमाणु-सक्षम ‘सुपर टॉरपीडो’ का परीक्षण किया है। जिसके बाद ट्रंप ने कहा, ”दूसरे देश परीक्षण करते हैं और हम परीक्षण नहीं करते। हमें परीक्षण करना ही होगा। रूस ने भी कुछ दिन पहले धमकी दी थी जब उसने कहा था कि वे कुछ अलग स्तर के परीक्षण करने वाले हैं।”

Back to top button