RudraprayagBig News

Kedarnath Dham: श्रद्धालुओं की संख्या ने बनाया नया रिकॉर्ड, 17 लाख से अधिक भक्तों ने किए बाबा के दर्शन

केदारनाथ धाम में इस साल श्रद्धालुओं का आस्था सैलाब लगातार उमड़ रहा है। 2 मई 2025 को कपाट खुलने के बाद से अब तक कुल 17,20,855 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।

16 अक्टूबर को 5 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे Kedarnath Dham

बता दें 16 अक्टूबर को ही 5,512 श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ (Kedarnath Dham) के दर्शन किए, जिनमें 3,531 पुरुष, 1,869 महिलाएं, 106 बच्चे शामिल रहे। इसके अलावा 6 विदेशी श्रद्धालुओं ने भी बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। जिसमें 2 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल रहे।

23 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपट

बाबा केदार की पूजा-अर्चना का यह वार्षिक सिलसिला अब समापन की ओर है। 23 अक्टूबर 2025 (भाई दूज) के शुभ अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद बाबा केदार की डोली को परंपरागत विधि से उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर ले जाया जाएगा, जहां अगले छह माह तक भगवान केदारनाथ की पूजा-अर्चना की जाएगी।

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी: अब घर बैठे मिलेगा बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रसाद

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button