HaridwarBig News

नशामुक्ति केंद्र में फिर गई एक युवक की जान, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार में सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी स्थित नशामुक्ति केंद्र से रविवार को सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक युवक का शव फंदे से लटका मिला।

नशामुक्ति केंद्र में फिर गई एक युवक की जान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस नशामुक्ति केंद्र में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई संदिग्ध मौतों के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन केंद्र संचालक के खिलाफ अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई।

जांच में जुटी पुलिस

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में युवक ने किन परिस्थितियों में सुसाइड किया, इस पर पड़ताल की जा रही है।

मृतक युवक के परिजनों की तहरीर का इंतजार

हरिद्वार पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच चल रही है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नशामुक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली और सुरक्षा मानकों पर भी सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: देहरादून में नशामुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button