UttarakhandBig News

उत्तराखंड से बड़ी खबर : 234 चिकित्सक होंगे बर्खास्त, पूरी खबर पढ़ें


उत्तराखंड सरकार ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों से पासआउट उन 234 डॉक्टरों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, जो पर्वतीय क्षेत्रों में सेवा देने के अनुबंध के बावजूद लापता हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने ऐसे चिकित्सकों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

234 चिकित्सक होंगे बर्खास्त

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने निर्देश दिए हैं कि इन सभी चिकित्सकों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए. साथ ही चिकित्सकों से अनुबंध के तहत बॉण्ड की राशि भी वसूली जाए. इतना ही नहीं लापरवाह चिकित्सकों की सूची नेशनल मेडिकल काउंसिल को भी भेजी जाएगी, ताकि भविष्य में उनके मेडिकल रजिस्ट्रेशन पर भी असर पड़ सके.

कम फीस पर MBBS करने वाले छात्रों से किया था अनुबंध

मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा कम फीस पर एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों से यह अनुबंध लिया गया था कि वे डिग्री के बाद कम से कम पांच साल तक राज्य के पहाड़ी जिलों में सेवा देंगे. यह अनुबंध प्रदेश के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के छात्रों से किया गया था. लेकिन 234 डॉक्टर बिना कोई सूचना दिए अपनी तैनाती से गायब हो गए हैं, जो कि अनुशासनहीनता और बॉण्ड उल्लंघन की श्रेणी में आता है.

जिलेचिकित्सकों की संख्या
टिहरी गढ़वाल
उत्तरकाशी
रुद्रप्रयाग
बागेश्वर
पिथौरागढ़
पौड़ी गढ़वाल
अल्मोड़ा
चमोली
चम्पावत
नैनीताल
देहरादून
29
25
14
10
25
26
16
46
11
41
01

चिकित्सकों से वसूली जाएगी बॉण्ड की पूरी राशि

मंत्री ने निदेशक, चिकित्सा शिक्षा को निर्देश दिए हैं कि बॉण्ड की पूरी राशि इन डॉक्टरों से वसूल की जाए. साथ ही, महानिदेशक स्वास्थ्य को इनकी नौकरी से बर्खास्तगी की कार्रवाई जल्द पूरी करने को कहा गया है. इसके अलावा, संबंधित जनपदों के सीएमओ और अस्पताल प्रभारियों से भी जवाब तलब किया जाएगा कि इन डॉक्टरों के खिलाफ पहले कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में चिकित्सकों पर गिरी गाज, 158 डॉक्टर बर्खास्त, जल्द होगी नई भर्ती

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button