Entertainmenthighlight

Shefali Jariwala की मौत के बाद पति Parag Tyagi का पहला बयान, कहा- “अभी बस ये बंद…”

शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन(Shefali Jariwala Death) से हर कोई हैरान है। महज 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 27 जून की रात आई इस खबर ने ना सिर्फ इंडस्ट्री को बल्कि उनके चाहने वालों को भी गहरा झटका दिया है।

मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में शनिवार शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम के बाद जब उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया तो मां बेसुध हो गईं। पिता और परिवार भी खुद को संभाल नहीं पा रहे थे। लेकिन जो सबसे ज़्यादा टूटे नज़र आए वो थे उनके पति पराग त्यागी।

Shefali Jariwala की मौत के बाद Parag Tyagi का बयान

पराग की हालत देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। उन्होंने अंतिम बार शेफाली को माथे पर चूमा। उनके बालों को सहलाया और फिर बिलख पड़े। एक वीडियो में उन्हें रोते हुए देखा गया। वो बिखर गए थे।

अंतिम संस्कार के बाद जब मीडिया ने उनसे बात करनी चाही तो उन्होंने बस इतना कहा—”मेरी परी के लिए प्रार्थना कीजिएगा… वो जहां भी हो, सुकून में रहे। प्लीज़ अब बस ये सब बंद कीजिए।”

कांटा लगा’ गर्ल के नाम से थी फेमस

बता दें कि शेफाली जरीवाला को लोग ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से जानते हैं। ‘मुझसे शादी करोगी’ फिल्म, म्यूजिक एल्बम्स और बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ने उन्हें काफी पहचान दिलाई थी। वहीं पराग त्यागी भी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं जो ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘ब्रह्मराक्षस’ जैसे शोज़ में नज़र आ चुके हैं।

Back to top button