Big NewsUdham Singh Nagar

हाय गर्मी : उत्तराखंड के इस जिले में बदला बच्चों का School timing, साढ़े चार घंटे की हुई पढ़ाई

देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. उत्तराखंड में भी चटखती गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में उधमसिंह नगर जिले के डीएम ने बच्चों की स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया है. इस संबंध में डीएम ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. आदेश में साफ किया है कि स्कूल दोपहर 11:30 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे.

उधमसिंह नगर जिले में बदला बच्चों का School timing

बता दें मौसम विभाग ने तापमान में अत्यधिक वृद्धि का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते उधमसिंह नगर के डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक ही स्कूल संचालित करने के आदेश जारी किए हैं. यह आदेश आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा.

नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर होगा एक्शन

उधमसिंह नगर के डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने साफ किया है कि जो स्कूल आदेश का पालन नहीं करता है उसे आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के तहत नियम उल्लंघन माना जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

heat wave warning
DM आदेश

हीट वेव की चेतावनी के बाद लिया फैसला

बता दें उधम सिंह नगर जिले में इन दिनों तेज गर्मी और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग ने भी हीट वेव की चेतावनी (heat wave warning) दी है. ज्यादा गर्मी से बच्चों को चक्कर आना, उल्टी-दस्त, डिहाइड्रेशन जैसी बीमारियां हो सकती हैं. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएम ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत, पढ़ लें IMD का पूर्वानुमान

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button