UttarakhandBig News

PCS Transfer : सरकार ने किया कई PCS अधिकारियों को इधर-उधर, ट्रांसफर की लिस्ट जारी

PCS Transfer : उत्तराखंड में इन दिनों तबादले का दौर जारी है. शासन ने बड़े स्तर पर पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. जिसे लेकर लिस्ट भी जारी कर दी गई हैं.

सरकार ने किया कई PCS अधिकारियों के ट्रांसफर

शासन की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार अपर जिलाधिकारी नैनीताल पीसीएस नरेश कुमार को उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान श्रीनगर बनाया गया है. वहीं विवेक अग्रवाल राय जो नगर आयुक्त काशपुर थे. उन्हें अपर जिलाधिकारी नैनीताल बनाया गया है.

PCS Transfer in uttarakhand

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button