Entertainmenthighlight

War 2 Release Date : खत्म हुआ इंतजार! वॉर 2 इस महीने थिएटर में होगी रिलीज

ऋतिक रोशन(Hritik Roshan) और जूनियर NTR की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 (War 2) के लिए फैंस काफी उत्साहित है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दोनों ऋतिक और एनटीआर आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे। फिल्म के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

कब रिलीज होगी वॉर 2? War 2 Release Date

बता दें कि इस फिल्म को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है। यश राज फिल्मस (Yash Raj Films) ने एक्स पर एक ट्वीट कर रिलीज डेट का ऐलान किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “कहना पड़ेगा… आपने वॉर2 की मार्केटिंग शुरू होने से पहले ही माहौल बना दिया है… 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तहलका मचेगा…।” जिसका मतलब है कि वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।

ये भी पढ़े:- ऋतिक की वॉर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है NTR Jr, फिल्म के लिए ले रहे हैं इतना बड़ी रकम

yash raj films war 2 release date

वॉर 2 स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म

बता दें कि वॉर 2 यश राज फिल्मस की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म है। हाल ही में सलमान खान कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की ‘टाइगर 3’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। जिसके बाद से ही वॉर 2 की चर्चाएं तेज हो गई। YRF के इस यूनिवर्स की शुरुआत एक था टाइगर से हुई थी। जो साल 2012 में रिलीज हुई थी। जिसके बाद ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ आदि फिल्में आई। अब फैंस वॉर 2 के लिए एक्साइटिड है।

Back to top button