Dehradunhighlight

उत्तराखंड : हरदा का सरकार पर बड़ा आरोप, चुनाव से पहले होने वाली है इनकी तैनाती!

देहरादून: 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दल जहां राजनीति मुद्दों को उठा रहे हैं। वहीं, प्रशासनिक स्तर पर हो रहे बदलाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है। ऐसे ही एक मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर हलचल मचा दी है। उन्होंने सरकार ने चुनाव आयोग में नियुक्ति को लेेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

अपने ट्वीट में पूर्व हरीश रावत ने कहा कि राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त है। उस पद का सौदा हो चुका है। एक खाटी के आरएसएस से जुड़े हुए उत्तराखंडी मूल के रिटायर्ड आईएस ऑफिसर को इस पद पर नवाजा जा रहा है। सबको साधा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि साधने का काम दक्षिण भारत में उद्योग में सितारे की तरह से पनप रहे एक उत्तराखंडी मूल के उद्योगपति लगे हुये हैं। यदि ये शीर्ष पद भी बिकेंगे तो फिर बालू-बजरी और जमीनें तो बे भाव बिकेंगी ही बिकेंगी। धन्य है उत्तराखंड, किस दिशा की ओर जा रहे हो।

Back to top button