जोशीमठ। चमोली में रविवार को त्रासदी आई, जिससे देश भऱ में सनसनी फैल गई। उत्तराखंड में हाहाकार मच गया। वहीं पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री और अन्य राज्यों के सीएम मंत्री विधायकों ने इस घटना पर दुख जताया। सीएम योगी ने उत्तराखंड सरकार के साथ होने की बात कही। वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि 153 लोग लापता हैं जिनको सर्च किया जा रहा है। डीजीपी ने कहा कि राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।वहीं बता दें कि सांसद तीरथ सिंह रावत और मंत्री धन सिंह रावत चमोली के लिए रवाना हुए। सांसद-मंत्री चमोली के लाता गांव पहुंचेंगे औऱ घटना स्थल का जायजा लेंगे। साथ ही पुल टूटने से फंसे आधा दर्जन गांवों के लोगों का हालचाल जानेंगे। बता दें कि बीते दिन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत घटना स्थल पर पहुंचे थे और मौके का जायजाल लिया था। सीएम ने अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए थे। वहीं बता दें कि टीमों का रेस्क्यू रात भर जारी रहा। अभी भी रेस्क्यू जारी है। एनडीआऱएफ,एसडीआऱएफ समेत सेना और आईटीबीपी मोर्चा संभाले हैं। सुरंग में फंसे कई मजदूरों को बाहर निकाला गया है।